(Front News Today) अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है।भूमि पूजन से पहले रामनगरी को भव्य तरीके से सजााय गया है।भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर एक मुहूर्त औऱ समय तय किया गया है,श्री राम क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पहले ही भूमि पूजन को लेकर समय किया गया जिसके अनुसार यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। इस समय में पीएम मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है।