Front News Today: आजमगढ़ जिले की पुलिस ने लखीमपुर जिले से आपराधिक घटना को अंजाम देने आए 25 हजार के 2 इनामी बदमाशों सहित 7 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश प्रदीप निवासी महरताला जिला लखीमपुर खीरी व राहुल कुमार निवासी सिद्धनपुर खीरी का निवासी है। इसके साथ अन्य 5 बदमाश पन्नालाल, हरेन्द्र रैदास, राहुल रैदास गाजीपुर के बताए गए। जबकि अनुराग सिंह बुलन्दशहर व मोहम्मद राजू नोएडा का निवासी हैं। बदमाशों को जिले के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से लाखों रूपए कीमत की ड्रिल मशीन, 3 तमंचा, 6 डीजी मशीन कीमत 80 लाख रूपए कार व बाइक भी बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस सभी बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है। बदमाशों ने पूछताछ में लखीमपुर खीरी का निवासी बताया है। आजमगढ़ पुलिस के बदमाशों से पूर्व में किए गए वारदात के बारे में भी पूछताछ कर पड़ताल कर रही है।
देवगांव क्षेत्र में हुई घटना
आजमगढ़ के SP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक व कार सवार युवकों को जब रोकने का प्रयास किया तो भागने लगे। पुलिस की घेराबंदी के कारण दोनो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिले के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि एक बदमाश राहुल ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी व दूसरा प्रदीप ग्राम महरतल्ला थाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी हैं जांच में बरामद ड्रिल मशीन रिलायंस की लूटी गई बताई गई है।
सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ )