Front News Today: अमन फिल्म्स सिने विज़न बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जिंदगी बन गये हो तुम का मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया है। इस फ़िल्म के मुहूर्त की पूजा प्रवीण महाराज जी द्वारा कराई गई। मुहूर्त के शुभ अवसर पर गोरखपुर के एडीएम श्री राकेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि के रूप सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह एवं भाजपा नेत्री सुषिता पासवान मौजूद थे। साथ ही गोरखपुर के कई मानिंद व संभ्रांत दिग्गज हस्तियां फिल्म की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देने फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए। फिल्म के मुहूर्त पर सभी जानी मानी हस्तियों ने फिल्म की सफलता की कामना की और पूरी टीम को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि संपूर्ण पारिवारिक साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म जिंदगी बन गये हो तुम की पूरी शूटिंग गोरखपुर के कई रमणीय स्थलों पर की जाएगी। मारधाड़, हास्य, रोमांस व रोमांच से भरपूर भोजपुरी फिल्म में केंद्रीय भूमिका में शुभम तिवारी, ऋतू सिंह और गणेश गुप्ता नजर आने वाले हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों को खूब रोमाँचित करने वाली होगी। फिल्म निर्देशक व कोरियोग्राफर अरुण राज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माण में हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखा जा रहा है। यह सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म बनाई जा रही है, ताकि पूरा कुटुंब एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। इस फिल्म के नायक-नायिका के साथ-साथ खलनायक व अन्य चरित्र भूमिका निभाने वाले कलाकारों का अभिनय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा। फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के कई रमणीय स्थलों पर की जायेगी।उल्लेखनीय है कि भव्य पैमाने पर बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म जिंदगी बन गये हो तुम के निर्माता किशोर यादव व गणेश गुप्ता हैं। सह निर्देशक रवि तिवारी हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। छायांकन माही, गीत-संगीत विनय बिहारी, नृत्य निर्देशन अरुण राज, कला संजय देहाती, कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार शुभम तिवारी, गणेश गुप्ता, ऋतु सिंह, देव सिंह, अनुप अरोरा, सोनम तिवारी, किरण यादव, जे नीलम, साहेब लाल धारी, निवेश त्रिपाठी, विनय गुप्ता, कन्हैया आदि हैं तथा इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के और भी कई कलाकार नजर आएंगे।