एनफोर्समेंट विभाग ने की सख्त कार्रवाई, सुबह से चला तोड़फोड़ अभियान!
फरीदाबाद, 18 जून:
फरीदाबाद जिले के प्याला क्षेत्र में करीब 36 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही इंडस्ट्रियल कॉलोनी पर आज डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। यह कॉलोनी बिना किसी कानूनी स्वीकृति के विकसित की जा रही थी, जिसमें प्लॉटिंग कर निर्माण की तैयारी की जा रही थी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी एनफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एटीपी मुश्फिक की निगरानी में JE नसीम, JE सचिन, मोहम्मद सलीम,लोकेश, देविंदर, कपिल ने मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ अभियान चलाया।
डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग की टीम ने मौके पर 5 इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर एवं अवैध निर्माणाधीन ढांचे, पक्की सड़कों और 40 से आधिक बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया। यह पूरी कार्रवाई प्रशासन की उन नीतियों के अनुरूप की गई है, जिनके तहत अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
राहुल सिंगला ने यह भी बताया कि विभाग की सख्ती का असर यह है कि अब कई लोग CLU लेने के लिए विभाग से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि इस क्षेत्र के आसपास विकसित अन्य अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी।
डीटीपी एनफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें और केवल authorised कॉलोनी या इंडस्ट्रियल जोन में ही निवेश करें।
डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग का सन्देश
“अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिक नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से दूर रहें।”



