Front News Today/अमित ठाकुर: बिहार! एक ऐसी जगह, जो भू माफियाओं के लिए स्वर्ग है। आये दिन यहां भू माफियाओं, दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने की बात सामने आती है।ऐसा लगता है कि प्रशासन भी इन भू माफियाओं, दबंगों के सामने बेबस और लाचार है। ताज़ा मामला सिवान जिला के अंतर्गत दरौली प्रखंड के ग्राम डरैली मठिया का है। इस गांव के खाता नंबर 301, सर्वे नंबर 200 की ज़मीन, जो गैर मजरुआ मालिक ज़मीन है, को स्थानीय भू माफियाओं, दबंगों ने अतिक्रमित कर लिया है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी दरौली, जिलाधिकारी सिवान, मुख्यमंत्री बिहार समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवेदन देकर गरहा को अतिक्रमण मुक्त करने का गुहार लगाया है।