Front News Today: बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की ओर से रिया चक्रवर्ती को जेल के अंदर काम ऑफर किया गया है। निखिल, रिया के सपोर्ट में आगे आए हैं।
ट्वीट में निखिल द्विवेदी ने लिखा कि रिया मैं तुम्हें जानता तो नहीं हूं, मैं यह भी नहीं जानता कि तुम किस तरह की इंसान हो, शायद तुम उससे भी खराब हो जितना खराब तुम्हें दिखाया जा रहा है, शायद ऐसा नहीं भी हो, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिस तरह तुम्हें दोषी दिखाया जा रहा है वह गलत है, जब ये यब खत्म हो जाएगा तो हम आपके साथ काम करना चाहेंगे।