जातिवाद व वंशवाद को खत्म कर, बहाएंगे विकास की गंगा- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Date:

Front News Today: देवरिया, 31 अक्टूबर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करतेे हुए कहा कि देश के भीतर तेजी से पनप रहे जातिवाद व वंशवाद को समाप्त कर विकास की गंगा बहाएंगे।विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो अभियान चलाया है। उसके तहत हर जिले का समुचित विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है,उसमें काफी हद तक सफलता मिली है। इसी की देन है कि आज देश व प्रदेश में मृत्यु दर का ग्राफ काफी हद तक नीचे गिरा है। उन्होने कहां कि राजनीति सेवा का माध्यम है। कोरोना महामारी में हमारे नेताओ व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जनता की सेवा में तन मन धन से समर्पित रहें। विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहां कि सपा,बसपा व कांग्रेस प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है,लेकिन उनसे निपटने के लिए हम पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होने कहा कि पूर्ववती सपा सरकार मे माफिया व अपराधियों को संरक्षण मिलता था। सपा के कार्यकाल में एक जाति के युवाओ को सेना व पुलिस में भर्ती कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होने कहां कि मेरी सरकार में बिना भेदभाव किए साढ़े तीन साल के कार्यकाल मेें तीन लाख लोगो को नौकरियां दी गयी। भाजपा विकास के साथ-साथ आस्था के केन्द्रो व सनातन संस्कृति को भी मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना महामारी में किसी वर्ग के लोगो को तकलीफ नही होने दिया गया। उन्हे समय समय पर राशन व उनके खाते में उचित धनराशि भेजी गयी। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,पेंशन व अन्य जनकल्याणकारी योजनाए लागू की गयी। आजादी के बाद प्रदेश में केवल 13 मेडिकल कालेज थे लेकिन आज प्रदेश में 30 मेडिकल कालेज व दो एम्स खुले है।देवरिया मेें महर्षि देवराहा बाबा के नाम से मेडिकल कालेज का निर्माण तेजी से हो रहा है। 2021 से यहां मेडिकल की पढ़ाई व ओपीडी कार्य करना शुरू कर देगी। जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी आदि लोगो ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...