राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सीजेएम ने दिए जरूरी निर्देश

0
0

-वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को आयोजित होगी

भिवानी, 31 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर एडीआर सेंटर के सभागार में न्यायालय में लंबित बैंकों के धारा 138 एनआई एक्ट एवं बैंक रिकवरी मामलों के संबंध में बैंक व वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सीजेएम ने बैंकों के मामलों के निपटारों को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने कहा कि नालसा व हालसा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 सितंबर 2024 को होना है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित छोटे ऋण के मामलों में बैंक समझौता के माध्यम से निपटारा करवाएं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लंबित छोटे ऋण मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में लेकर आएं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके। इस अवसर पर पीएलए मेंबर अनिल दलाल सहित सभी बैंकों के बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here