फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार चोरों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 7 स्थित एक कम्पनी से कॉपर बार चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-3, फरीदाबाद वासी जगत ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर को कम्पनी के स्टॉक की गिनती करवाई। जिसमें 2135 किलो कॉपर की बार कम पाई गई। सामान की चोरी कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड विनोद कुमार व ड्राइवर विजय कुमार ने की है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-7 की टीम ने कार्रवाई करते हुए विजय कुमार (19) वासी बझेरा, भरतपुर व विनोद कुमार (25) वासी बाघपुर, पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय और विनोद दोनों कंपनी में काम करते हैं, जिन्होंने एक महिने में कम्पनी से धीरे धीरे कॉपर बार को चोरी किये और एक कबाडी को बेच दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी विनोद से 30 हजार व विजय से 40 हजार रूपये बरामद किये गये है। जिनको जेल भेजा गया है।



