फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम छिंदर है जो छान्यसा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को छान्यसा थाना एरिया से अवैध हथियार सहित काबू किया था। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में जिसमें सामने आया कि आरोपी करीब 20/25 दिन पहले पलवल के बागपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से यह कट्टा खरीद कर लाया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी ने बताया कि उसका गांव में झगड़ा चल रहा है और इस झगड़े के चलते वह ₹3000 में यह कट्टा खरीदकर लाया था। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।