फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT की टीम ने 2 महीने से लापता 20 वर्षीय युवती को तलाश किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 मई 2024 को सराय थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की 28 मई से लापता है। उन्होंने अपनी लड़की को ढूंढने का बहुत प्रयास किया परंतु वह कहीं नहीं मिली। उन्होंने आसपास की जगह पूछताछ की तथा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से संपर्क किया परंतु उन्हें लड़की के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। इस मामले में क्राइम ब्रांच कैट ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर महिला के बल्लभगढ़ में होने का पता लगाया और उसे सुभाष कॉलोनी से तलाश कर बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि लड़की किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज होकर चली गई थी जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। लड़की के बयान करवाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया है।