बता दें कि शिकायतकर्ता आरिफ वासी गांव खरक जलालपुर तावडू नूंह मेवात के द्वारा दी गई शिकायत पर दिनांक 11 सितंबर 2024 को धोज थाने में साजिश, एक्सटॉर्शन, स्नैचिंग, अपहरण इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करके ₹1000000 की मांग की थी और 3.51 लाख रुपए शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करके ले लिए थे
मामले में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अपराध शाखा टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए 12 आरोपी रफीक उर्फ भीम वासी गाव धौज फरीदाबाद को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है।