320 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार

0
0

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष (23) उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का हाल में ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-29 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 320 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली में किसी व्यक्ति से 5000/-रु में गांजा खरीद कर लाया था जिसमें से कुछ गांजा बेच दिया औऱ कुछ गांजा प्रयोग कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here