दिल्ली (Front News Today) दिल्ली प्रशासन ने कोरोना वायरस (coronavirus) के मरीजों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की अच्छी दर के मद्देनजर स्टेडियमों को अस्थायी कोविड देखभाल केंद्र के रूप में इस्तेमाल में लाने की योजना फिलहाल स्थगित कर दी है. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्टेडियमों को कोविड-19 देखभाल केंद्र के रूप में तब्दील करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि लेकिन आने दिनों में यदि जरूरत उत्पन्न हुई तो इन स्टेडियमों को कोविड उपचार केंद्रों में परिवर्तित किया जा सकता है.