(Front News Today) हरियाणा,चंडीगढ़ में शराब घोटाले की जांच करने वाली एसईटी को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज आमने-सामने आ गए। विज ने एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर आबकारी एवं कराधान आयुक्त शेखर विद्यार्थी तथा सोनीपत की पूर्व एसपी प्रतीक्षा गोदारा को शराब घोटाले का जिम्मेदार मानते हुए विजिलेंस जांच की सिफारिश की थी। दुष्यंत ने विज के आरोपों तथा एसईटी की सिफारिशों का पूरे तथ्यों के आधार पर जवाब देते हुए इसे खारिज कर दिया। इससे विज और दुष्यंत चौटाला के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए हैं।
हरियाणा के शराब घोटाले के मामले में एसईटी ने एक आइपीएस प्रतीक्षा गोदारा और एक आइएएस शेखर विद्यार्थी पर कार्रवाई की सिफारिश की है। बहुत जल्द ही इस पर एक्शन होता हुआ भी नजर आएगा। हमने सार्वजनिक रूप से जांच रिपोर्ट सामने रखी है, जो एसईटी ने दी। इस रिपोर्ट के आधार पर आबकारी एवं पुलिस दोनों विभागों की खामियां रही हैं। इसलिए हमने अधिक गहराई तक जाने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मंशा से विजिलेंस जांच की सिफारिश की है। इसमें किसी को कोई डर नहीं होना चाहिए-अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा