हालसा के वार्षिक एक्शन प्लान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में डीएलएसए द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए हक हमारा भी तो है कैंपेन चलाया गया है। जिसके तहत मजदूरों को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस कैंपेन के तहत पैनल अधिवक्ता तुषार सैनी व पीएलवी अमनप्रीत द्वारा गांव बिहोली, दौलतपुर व छपरा में लोगों को जागरूक किया गया। सीजेएम नितिन राज ने डीएलएसए के कहा इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना उन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।