उपायुक्त एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन व भारतीय रेडक्रास सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ के निर्देशनुसार जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से एक दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्कूल मथाना में किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक सहायता प्रक्ता किरण कश्यप द्वारा ने सडक़ सुरक्षा, नशा मुक्ति, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को समय पर प्राथमिक उपचार कैसे प्रदान किया जाता है, इस बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि समय आने पर हम किसी का अमूल्य जीवन बचा सकते है इसके लिए हमें स्वयं प्राथमिक उपचार करना आना चाहिए। हार्ट अटैक आने, बेहोशी की स्थिति में, सांस न लेने पर, सीपीआर विधि से रोगी का बचाव कैसे करे, रक्त स्त्राव को रोकना, हड्डी टूट, जलना, बिजली करंट, अघात, लू लगना, मिर्गी दौरा आदि के प्राथमिक उपचार बारे में विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल के माध्यम से दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नौंवी 9वीं व 11वीं के करीब 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने घायल की सहायता करने, सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा नशा मुक्त भारत बनाने में सहयोग करने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जिले के करीब 30 स्कूलों में किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल योगेश कुमार सहित स्कूल का अन्य स्टाफ मौजूद था।