उत्तर प्रदेश (Front News Today) कानपुर में विकास दुबे का अंत हो गया लेकिन FIR के 11 आरोपी अभी भी फरार हैं जिसके धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार कोशिश कर रही है..। इस बीच कानपुर कांड की जांच के लिए अब एसआईटी का गठन किया गया है. कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने हत्या की थी.इस मामले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में SITका गठन किया गया है..। इस SIT में अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और पुलिस उपमहानिरीक्षक जे. रवींद्र गौड़ को भी शामिल किया गया है..। SIT के जरिए घटना से जुड़े विभिन्न प्रकरण की जांच की जाएगी..। साथ ही 31 जुलाई 2020 तक SIT को जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी..।