Front News Today: बिहार में भले ही शराबबंदी का कानून लागू हो, लेकिन शराब तस्कर किसी से नहीं डरते है। उन्हें कानून व पुलिस का डर नही रहा। ऐसा हम नहीं, घटनाए कह रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार को स्कार्पियो गाड़ी से तस्करों के द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आश्चर्य की बात ये है कि स्कार्पियो गाड़ी में शराब उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना के मेहरौना चेक पोस्ट के रास्ते बिहार गया था।मेहरौना चेक पोस्ट पर आय दिन सघन तलासी होती है उसके बाद भी शराब से भरी गाड़ी कैसे पार हो गई? क्या किसी सिपाही की मिली मिली भगत से गाड़ी को बिहार भेजा गया? क्या सी सी टीवी कैमरा बस दिखावे के लिए लगा है? ऐसे कई सारे सवाल मेहरौना पुलिस पर उठ रहे है।
बिहार पुलिस के द्वारा स्कार्पियो गाड़ी को दौडा कर चितखाल के पास पकड़ लिया गया। जब पुलिस वालों ने स्कार्पियो गाड़ी की तलासी शुरू की तो वो भी अबाक रह गये गाड़ी में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ था। पकड़े गये गाड़ी का नम्बर BR01 PG2782 है। गाड़ी की रोहित कुमार पिता राजेन्द्र सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष बिहार के पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के केवला गांव के रहने वाला व्यक्ति चला रहा था। गुठनी थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार से बात करने पर उन्होंनेने बताया कि हमारे जाबाज पुलिस वालों ने भाग रही गाड़ी को दौड़ा कर पकड़ लिया।