फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन व जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल के दिशा निर्देश के अंतर्गत सेन्ट्रल जोन की पुलिस टीम के द्वारा ड्युटी मजिस्ट्रट की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए शिक्षण संस्थानों के पास बने पान-बीड़ी की दुकान/खोखा को हटवाया गया है। स्कूल/कॉलेजो के संचालको से साथ पुलिस द्वारा मीटिंग की गई है। स्कूल व कॉलेज के साथ बने पान-बीडी की दूकान/खोखा पर लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होने आगे बतलाया कि अक्सर शुरुआत में नौजवान बच्चे शौक शौक में बीडी/ सिगरेट पीते है औऱ फिर बाद में उनको यह बुरी लत लग जाती है और नशे की पूर्ति के लिए अपराध तक का सहारा ले लेते हैं। धुम्रपान हमारे स्वास्थ के लिए अत्यन्त हानिकारक है। नशा मुक्त भारत संकल्प के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की युवाओं व आमजन से अपील है कि धुम्रपान का त्याग करके उससे होने वाले दुष्परिणों से बचे तथा स्कूल/कॉलेज के आस पास बने हुए पान-बीडी की दुकान/खोखे की सूचना पुलिस को दे।