फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-8 में एक मोटरसाईकिल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अमृत धिमीरे (24) वासी गाँव राईनस जिला लम्जुंग नेपाल हाल सेक्टर-7, फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित सेक्टर-56 पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
वहीं अपराध शाखा AVTS की टीम ने सेक्टर-56 से एक ब्रेजा गाडी चोरी के मामले में अनिल कुमार (35) वासी गाँव जवां सिकन्दरपुर अलीगढ यूपी, अनिल (40) वासी गाँव किराडी प्रेमनगर सुल्तानपुरी दिल्ली व अनिल भूषण (27) वासी गाँव गोंछी फऱीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। जिनको 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।



