जांच के दौरान 7 बोतल व 80 पव्वा अवैध शराब बरामद
फरीदाबाद: हाई अलर्ट के बाद से ही फरीदाबाद में निरंतर कांबिंग अभियान जारी है, जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा थाना स्तर पर धार्मिक स्थल, किराएदार, पुरानी कार खरीदने बेचने वालों, होटल, साइबर कैफे, सिम खरीदने बेचने वालों आदि पर जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज 23 नवंबर को थाना डबुआ, BPTP, खेड़ी पुल, थाना आदर्श नगर वा SGM Nagar क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। इस दौरान थाना डबुआ की टीम ने अभिषेक कुमार निवासी गाँव दिगवा दिगोली जिला भोपाल गंज हाल किरायेदार नियर सेंट मिक्का पब्लिक स्कुल डबुआ कालोनी फरीदाबाद के पास अवैध 48 पव्वे देशी शराब मस्ताना व एक अन्य शेखर निवासी मकान न0-1499 राजू मैडिकल वाली गली डबुआ कालोनी फरीदाबाद के पास 7 बोतल व 32 पव्वा ROYAL STAG अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये।



