मैगपाई से बाई से ओल्ड फरीदाबाद सैक्टर-18 के ए फोर स्टेशन पर गंदगी का खत्ता, एतमादपुर का गंदगी का खत्ता, तिलपत सङक पर जमा गन्दे पानी, सेहतपुर रोङ पल्ला सङक पर जमा गन्दे नाले के पानी का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 30 जून तक मानसून से पहले शहर की साफ सफाई शुरू करवा दी जाएगी। इसके लिए एमसीएफ के अधिकारियो को आदेश जारी किए गए हैं।
इसके उपरान्त मंत्री सुभाष सुधा ने दुर्गा बिल्डर, इस्माइल पुर रोङ पर न्यू गुरूद्वारा के पास, बसंत पुर में एमसीएफ के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
*फरीदाबाद शहरी नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा, शिक्षा मंत्री सीमा तिरखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास, उपयुक्त विक्रम सिंह ने मैगपाई में बैठक करके एमसीएफ के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियो की पूरी टीम के संग शहरी व्यवस्था का औचक निरीक्षण के लिए निकले।
Date:



