बिहार में बर्बादी की बाढ़

Date:

(Front News Today) बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है राज्य सरकार की ओर से कोरोना पर काबू के तमाम प्रयासों और दूसरी बार पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू करने के बावजूद कोरोमा संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तो उधर अस्पतालों में बदहाली और डॉक्टरों की कमी की वजह से कोरोना मरीजों की हालत बदतर हो रही है।बिहार के 7 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई…वज्रपात की चपेट में पूर्णिया जिले में तीन, बेगूसराय में दो और पटना, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, मधेपुरा और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।आपको बता दें कि बीते तीन हफ्ते में बिजली गिरने की वजह से राज्य में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.. बाढ़ के भयावह तस्वीरों के बीच बिहार के भागलपुर की हालत खराब है, बिहार के अररिया में भारी बारिश ने पूरे इलाके में बाढ़ ला दिया है …लगातार हो रही बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है..पूरा जनजीवन ठप हो गया है..यहां बहने वाली सीताधार नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ….पानी की विनाश लीला ऐसी है कि लोगों की खेती बाढ़ी, घर-मकान सब पानी में समा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...