स्टॉक मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर 14,50,000 रूपये की ठगी

Date:

साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने खाता उपलब्ध करवाने वाले को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर 62 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 जनवरी को किसी व्यक्ति ने उसको “A8 Hari Singh Book Disussion Group” में जोडा तथा एडमिन ने स्वंय का परिचय डा0 हरी सिंह के रुप में दिया व शिक्षा USA में होनी बतलाई और वहीं रहकर न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में लम्बी अवधि तक अरबो रुपये के प्रबंधन का अनुभव बताया, जिसके बाद ऑनलाइन ग्रुप में ट्रेडिंग के लिए टिप्स दिए गये। जिसके बाद उन्होंने Hedging ट्रम के बारे में बताया जिसके जरिए आप बीते समय में स्टॉक मार्केट में हुए नुकसानों की भरपाई भी कर सकते है। शिकायतकर्ता ने पहले स्टाक मार्केट में बहुत नुकसान उठाये थे, जिसके चलते ठग की बातो में आ गया तथा विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए स्टॉक मार्केट में 14,50,000 रुपये निवेश किये तथा जब निवेश किये पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरिश कुमार (21) वासी गांव माहवा जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि हरिश ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था, आरोपी ने पहले गिरफ्तार खाताधारक कमलेश का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी B.A. पास तथा बेरोजगार है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related