गौरी बाजार– सर्पदंश के बाद 30 घंटे झाड़-फूंक मासूम की मौत

0
86

(Front News Today) हम 21 वी सदी के भारत मे है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंधविश्वास का खेल जारी है। देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उभाव गांव में एक बच्चे को सर्प ने शनिवार के भोर में काट लिया। उसके बाद करीब 30 घन्टे तक झाड़फूंक चला । फिर भी बच्चे को नही बचाया जा सका।
मिली सूचना के अनुसार गौरीबाजार के उभाव के राज निषाद उम्र 7 उम्र पुत्र कृष्णा अपनी माँ के साथ कमरे सो रहा था। शनिवार की भोर में उसे एक जहरीले साँप ने काट लिया । बच्चे के रोने पर परिजनों माता पिता उसे एक देवी के स्थान पर लेकर पहुँचे, वहाँ से आने के बाद बच्चे के शरीर को दरवाज़े पर रख दिये ।
मासुम को जिलाने के लिए रविवार की दोपहर तक झाड़ फूंक चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here