(Front News Today) हिमाचल की बेटी सन्या ढींगरा को अमेरिका की कंपनी में साढ़े 42 लाख वेतन का सालाना पैकेज मिला है। जिला कुल्लू के जिया की रहने वाली 22 साल की सन्या ढींगरा की इस उपलब्धि से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। सन्या को अमेरिका की एडोब कंपनी ने नौकरी दी है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने सन्या को तकनीकी सदस्य स्टाफ पर नौकरी दी है। सन्या ढींगरा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की है। पिता सतीश ढींगरा ने बताया कि उनकी बेटी ने 17 अगस्त को ऑनलाइन कार्यभार संभाला है और नोएडा में अमेरिकी कंपनी में सेवाएं देंगी।