फरीदाबाद लोकसभा के होडल विधानसभा, घड़ी पट्टी में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को विजय प्रताप के पुत्र विधान प्रताप सिंह ने सम्बोधित कर आगामी 25 मई हाथ के निशान पर मतदान करने की अपील किया।
इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस हरियाणा प्रदेश कमेटी के सदस्य देवेश कुमार जी, मंधीर सिंह मान, व सुखबीर भवाना भी मौजूद रहें।