(Front News Today) हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित होटल रिजेंसी में गुरुवार देर रात थाईलैंड से टूरिस्ट वीजा पर आई 41 वर्षीय महिला के साथ होटल के कर्मचारी ने दुष्कर्म किया और एक ने दुष्कर्म का प्रयास। पीड़िता ने होटल के बाहर आकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी। मिलगेट थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच की। होटल के कर्मी भिवानी के जीतपुरा वासी गुलशन और एक अन्य के खिलाफ धारा 376 डी के तहत केस दर्ज किया गया है।