फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम में सैकड़ों कामगारों और छात्रों को किया गया जागरूक

0
0

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने एनआईटी में स्थित इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड तथा जीपीएस गांधी कॉलोनी एनआईटी में ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रमों में कामगारों और छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और छात्रों को विभिन्न कानूनों, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता, डायल 112 और इंडिया 112 ऐप के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही, नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के लिए नशा छोड़ने की प्रेरणा दी। पुलिस ने फरीदाबाद को नशा मुक्त और अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस टीम ने नागरिकों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समाज को अपराध और नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करना आवश्यक है। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही आमजन को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए 90508-91508, साइबर अपराधों के मामलों में हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर इसकी जानकारी https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर देने के लिए जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here