फरीदाबाद- बता दे कि 27 अगस्त को शिकायतकर्ता ने थाना खेडी पुल में शिकायत दर्ज कराई की उसकी नाबालिक बेटी के साथ फरवरी व मार्च माह में आरोपी रिभु त्यागी के द्वारा दुष्कर्म किया है। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा तुरंत कार्रवाई के लिए प्रबंधक थाना खेडीपुल को निर्देशित किया, जिसपर अभियोग अंकित होने के उपरांत ही कार्रवाई करते हुए पीडिता की आरोपी मां को गिरफ्तार करते हुए मुख्य आरोपी रिभु त्यागी को मात्र 6 घंटे किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायकर्ता व उसी पत्नी दोनों अलग-अलग रहते है। शिकायतकर्ता की पत्नी आरोपी रिभु त्यागी के साथ फरीदाबाद में रहती है। पीडिता कभी-कभी अपनी मां के पास मिलने के लिए चली जाती थी। माह फरवरी व मार्च में जब पीडिता अपनी मां के पास मिलने के लिए गई तो वहां पर आरोपी ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया और जब इस दुष्कर्म के संबंध में पीडिता ने अपनी मां को बताया तो मां ने उसको धमकार चुप रहने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी का साथ देने के लिए कहा। पिता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना खेडी पुल द्वारा मामला पंजीकृत किया जाकर पीडिता की आरोपी मां को गिरफ्तार करके मुख्य आरोपी को रिभु त्यागी को उसके घर मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी व मुख्य आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।