(Front News Today) कोरोना महामारी के चलते हरियाणा में फरीदाबाद स्थित जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने वित्तीय कठिनाइयों के कारण फीस देने में असमर्थ विद्यार्थियों को राहत प्रदान करते हुए उनकी फीस माफ करने का निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने गुरुवार यह जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए फीस माफी की एक नीति तैयार की गई है जिसके तहत उनके परिवार की वार्षिक आय और आर्थिक का आंकलन कर ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। ऐसे मामले जहां विद्यार्थी के परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत गंभीर पाई जाएगी, उसे शत प्रतिशत फीस माफी अथवा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नीति के अंतर्गत फीस माफी का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित सर्कुलर पर संबंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम आवेदन करना होगा।