(Front News Today) जनपद के तरकुलवा क्षेत्र में गुरुवार को सडक़ हादसा में एक किसान की मौत हो गयी।घटना की सूचना पाते कि बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगो की भीड़ जमा हो गयी। लोगो ने कसया-देवरिया मार्ग जाम कर दिया, और मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे।
प्राप्त सूचना अनुसार तरकुलवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले अमरीश दूबे(38) पुत्र स्व प्रेमल दुबे गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे चौराहे पर किराना का सामान लाने गए थे। वापस लौटते समय घर के सामने ही देवरिया की तरफ से कसया जा रही तेज रफ्तार मैजिक ने उन्हें रौद दिया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गाडी छोड़कर चालक फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई।