भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के भाई माईराम कौशिक ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

Date:

भैरा बांकीपुर गांव में होने वाले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली के भाई माईराम कौशिक ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री चौहान बैल्ट के गांवों में इतनी बड़ी सौगात देने के लिए पहुंच रहे हैं। भैरा बांकीपुर गांव में स्थापित की गई महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा क्षेत्र के लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को गांवों के लोगों ने स्वयं अपने खर्च से तैयार करवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस दौरान जाखौली में कॉलेज व एक सडक़ा का नाम पृथ्वीराज चौहान के नाम पर भी करेंगे। इसके साथ ही अटेरना गांव में पृथ्वीराज चौहान के नाम से एक भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के पास स्थित शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री नवीन मंगला, कंवल सिंह चौहान, गांव के सरपंच जयराम शर्मा, एसीपी राहुल देव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....