(Front News Today) मोदी सरकार का नया टैक्स प्रोग्राम
1. ईमानदार करदाताओं के लिए नई व्यवस्था शुरू
2. नई व्यवस्था में सरकारी दखल कम होगा
3. कर सुधार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया
4. भारत पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा
5. विवाद से विश्वास ‘में 3 लाख मामले सुलझाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए ‘ पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत की है. इस नए सिस्टम से देश के करदाताओं के लिए कई सहूलियतों दी जाएंगी. उन्हें इनकम टैक्स विभाग के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी, बेवजह के विवादों से भी छुटकारा मिलेगा।