Front News Today (आजमगढ़): 22 में से 12 पर हासिल की जीत।
आजमगढ़ में सभी 22 ब्लॉकों पर प्रमुख पद के लिए निर्वाचन संपन्न हो गया। खास बात रही कि इस बार आधी से ज्यादा प्रमुखी पर महिलाओं का कब्जा हो गया है। 22 में से 12 सीट आधी आबादी को मिली है। प्रमुख पद पाने वाली महिलाओं में लालगंज से सपा की अमला देवी, ठेकमा से निर्दलीय दुर्गावती, फूलपुर से सपा की अर्चना यादव, अहिरौला से निर्दलीय शाहिना, मिर्जापुर ब्लॉक से फिरती देवी, महाराजगंज ब्लॉक से बीजेपी की सुनीता यादव, कोयलसा से बीजेपी की पूजा यादव, तहबरपुर से निर्दलीय विनीता यादव, बिलरियागंज से निर्दलीय उर्मिला यादव, अजमतगढ़ से बीजेपी की अलका मिश्रा, सठियांव से बीजेपी की सरिता सिंह, मेहनगर से सपा की शशि कला ने विजय हासिल की। वहीं जीत पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों को प्रमाण पत्र जारी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 17 ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ। चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ, कहीं भी कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई।
राजेश कुमार ( जिलाधिकारी, आजमगढ़)