Front News Today: देवरिया, 09सितम्बर, उ.प्र.सरकार द्वारा प्रदेश के 11 शहीदों के नाम से उनके जनपद में एक-एक सड़क का नामकरण शहीदों के नाम से किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना उ.प्र. शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक जनपद देवरिया के अन्तर्गत छोटी-गंडक नहर पर निर्मित सेतु लम्बाई 106 मीटर एवं पकडी से नौतन हथियागढ़ पिच रोड ग्रामीण मार्ग लम्बाई 4 कि.मी. का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी जी के नाम से किया गया है। अब यह सेतु शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी सेतु तथा पकडी से नौतन हथियागढ़ पिच रोड शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी मार्ग के नाम से जाना जायेगा। उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इन मार्गों पर इन शहीदों के सम्मान में बडे़ और आकर्षक बोर्ड लगाये जायं, जिन पर शहीदों का फोटो व नाम सहित पूरा विवरण अंकित कराया जाय, जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि शहीदों के सम्मान में वहां पर द्वार भी बनवाने की कार्यवाही की जाय।