लोहारू निवाचन क्षेत्र से वीरवार को प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र नही आया: निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल

0
1

एसडीएम कोर्ट रूम में लिए जा रहे हैं नामांकन पत्र

वीरवार को नोटिफिकेशन के साथ ही शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया

लोहारू,05 सितंबर। निर्वाचन अधिकारी एवम् एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि लोहारू निवाचन क्षेत्र से वीरवार को प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र नही आया है। आज नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। एसडीएम कोर्ट रूम में नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं।

एसडीएम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज पांच सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने प्रक्रिया शुरु हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आज पांच सितंबर से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू कर हो गई है ।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक किए जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं। नामांकन पांच सितंबर से12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। वहीं 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आरओ कार्यालय में एक प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही जा सकते हैं। इससे अधिक व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। इस दौरान नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, एनटी कृष्ण वर्मा, कानूनगो अनिल मेंचू, प्राचार्य राजबीर सांगवान, एटीओ,हीरालाल सांगवान, श्यामसुंदर सांगवान, राजीव वत्स,जगबीर फरटिया ,शीशपाल वर्मा ,महेंद्र गहलोत,प्रद्युमन ,अनिल कुमार,सुशील बिश्नोई, एमटी ललित कुमार

सहित नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here