-उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा
उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठï ने कहा कि सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीडि़त को अविलंब राहत मिल सके। उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठï ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठï ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरी सेवाओं और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन निर्धारित समयसीमा के भीतर हो सके। सीएम विंडो से आने वाली शिकायतों का समाधान करते हुए निर्धारित पोर्टल पर एटीआर तुरंत अपडेट करें। उन्होंने विभागवार सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए उनका जल्द निपटारा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम नरेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, डीआईओ डीबी कुलश्रेष्ठï समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।