फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने वालो की धरपकड के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैंट्ल की टीम ने तरूण (20) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 नवम्बर को आरोपी हिमांशु को देशी कट्टा सहित अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया था। जिस संबंध में थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोपी हिमांशु ने पूछताछ में बतलाया कि वह इस देशी कट्टा तरुण से लेकर आया। जिस पर कार्रवाई करते अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने आरोपी तरुण कश्यप वासी महेंद्रनगर, अलीगढ को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।



