कांग्रेस के प्लेन से उतरे पायलट

0
35
कांग्रेस के प्लेन से उतरे पायलट

(Front News Today) कांग्रेस से बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट आज अपनी चुप्पी तोड़ सकते हैं… सुबह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सचिन पायलट आगे की अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते हैं… पूरे घटनाक्रम पर उन्होंने सीधे तौर पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है… अब आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वो अपनी बात रख सकते हैं, सचिन पायलट खेमे के विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्विटर के जरिए चुनौती दी है… ट्वीट में सीएम गहलोत को टैग किया है… और लिखा कि आज तो 20-20 था… कल से टेस्ट मैच चालू है… अब आगे देखते जाओ होता है क्या … आप सभी को मेरी और से धन्यवाद, राम राम सा

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर की तरफ से कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों को नोटिस जारी किया गया है… नोटिस में बगावती तेवर अपनाने वाले विधायकों से 17 जुलाई तक हाजिर होने को कहा गया है… ताकि उन्हें अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

राजस्थान कांग्रेस के नये अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अपने स्तर पर अब पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे… सचिन पायलट की पार्टी से बर्खास्तगी के बाद डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है… अब प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों और प्रकोष्ठों का नये सिरे से गठन किया जाएगा, वहीं सचिन पायलट के पक्ष में बयान देने वाले संजय झा को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया है… पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी का अनुशासन तोड़ने के आरोप में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है… इससे पहले पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाने को लेकर जून में उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here