फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 58 की टीम ने अवैध शराब के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ललित है जो आदर्श नगर का रहने वाला है जिसे थाने की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से स्विफ्ट गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए झाड़सेतली गांव से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से मौके पर 10 पेटी देशी शराब मस्ताना की बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पास के ठेके से फुटकर में शराब खरीद कर, मुनाफा कमाने के लालच में अवैध शराब बेचने का काम करता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तस्करी के पांच मुकदमे दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।