शराब माफियाओं द्वारा पुलिस की पिटाई

0
16
Front News Today

Front News Today: पटना 6 सितम्बर,2020, राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेन्द्र चंद्रवंशी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कल जक्कनपुर थाना अंतर्गत शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस बल एवं दरोगा को पीटे जाने पर कहां की जंगलराज का राग अलापने वाले नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी को बताना चाहिए कि यह कौन सा राज्य है जिसमें माफियाओं के द्वारा पुलिस को ही पीटा जा रहा है इन नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार के कानून व्यवस्था इतनी खराब कभी नहीं हुई थी जितने आज है एनसीबी के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अपराध पूरे देश में एक नंबर पर पहुंच गया , दी गई डेटा के अनुसार प्रत्येक माह 22424 अपराधिक घटनाएं घट रही है प्रत्येक 3 घंटे में एक बलात्कार की घटनाएं घट रही है तथा प्रत्येक 2 घंटों में हत्या की घटना घट रही है ऐसे राज्य को कौन सा राज्य कहेंगे नीतीश एवं सुशील मोदी जी, बिहार में शराब सिर्फ नाम के बंद है शराब चारों ओर बिकते हैं और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मिलते हैं सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार में भू माफिया के बाद शराब माफिया का राज आ गया और पुलिस शराब माफियाओं को पकड़ने नहीं बल्कि पैसा वसूलने के लिए जाती है जिसके कारण ऐसी घटनाएं घटी बिहार सरकार का घोषित शराबबंदी के सफल नहीं होने से सरकार को दोहरी घटा हो रही है पहला तो राजस्व का हानि हो रहा है दूसरा शराब दुगनी चौगुनी दाम में मिल रही है जिससे कि गरीब के घर में चूल्हा नहीं जल रहा है क्योंकि उसका पति जितना कमाता है वह शराब में ही गवा देता है इस कारण सरकार का पुलिस प्रशासन पर से नियंत्रण समाप्त हो गया है पुलिस प्रशासन माफियाओं के निर्देश पर काम करती है पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय शराब माफियाओं के पीछे पीछे भागती है और उसकी गुलामी करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here