(Front News Today) राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर अब बीजेपी भी पुलिस तक पहुंच गई है.. राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस नेता महेश जोशी.. रणदीप सुरजेवाला.. लोकेश शर्मा.. गोविंद डोटासरा समेत दूसरे नेताओं के खिलाफ जयपुर के अशोक नगर थाने में शिकायत दी है.. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर राजनैतिक साजिश का झूठा आरोप लगाने का जिक्र किया है.. उन्होंने साजिश के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें चिन्हिन कर गिरफ्तार करने की मांग की है…. उधर राजस्थान की सियासत के ऑडियो केस को लेकर SOG की टीम कल हरियाणा के मानेसर के होटल पहुंची.. यहां काफी मशक्कत के बाद होटल के अंदर पहुंची SOG की टीम करीब आधे घंटे तक रूकी रही.. लेकिन उसे पायलट समर्थक विधायक भंवर लाल शर्मा नहीं मिले.. इस बीच ऑडियो मामले में हिरासत में लिये गए संजय जैन को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है..।