पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों को पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 की टीम ने किया गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद- 03 दिसम्बर 2024

बता दें कि पुलिस चौकी टाउन नम्बर-3 में बलबीर गांव महगांव मुरेना मध्य प्रदेश ने शिकायत में बतलाया कि उसके छोटा विजय (40) पत्नी रेखा व अपनी तीन बेटियों के साथ सुलभ शौचालय पार्क चिमनी बाई चौक के पास NIT FBD मे झुग्गी मे रहता था और सुलभ शौचालय मे सफाई का काम करता था। विजय की पत्नी रेखा का मौहम्मद अब्दुला नाम के व्यक्ति से नाजायज संबध थे। मृतक की उसकी पत्नी रेखा व मौहम्मद अब्दुला गांव चिरावक जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से इस बारे में कई बार भैंस भी हुई थी और विजय ने उन दोनों को समझाया भी था। 1/2 दिसम्बर की रात को अब्दुला समय करीब 1/2 बजे रेखा से मिलने के लिए आया, जिसने झुग्गी का दरवाजा खट-खटाया और रेखा ने दरवाजा खोल दिया। इसके उपरांत रेखा व आरोपी ने मिलकर विजय का तकिया से मुह दबा कर मार दिया था। जिस पर शिकायत पर थाना SGM नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने आरोपी अब्दुला तथा महिला आरोपी रेखा गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुला (40) ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाई फास्ट फुड स्पलाई करने की दुकान पर पिछले 3/4 साल से डिलीवरी बॉय का काम करता है। जिसके दौरान पिछले करीब 8 महिने से रेखा को जानता है और उसके साथ दोस्ती है। अभी कुछ दिन पहले रेखा ने उसको बताया कि विजय ने उसके साथ मार-पीट की है। जिसको लेकर 1/2 दिसम्बर की रात को करीब 1-2 बजे अब्दुला रेखा के पास विजय की झुग्गी में आया और वहीं पर दोनों ने विजय को मारने की योजना बनाई। आरोपी अब्दुला ने तकिया से विजय का मुंह दबाया तथा महिला आरोपी ने पैर दबाए। पूछताछ के बाद आरोपी महिला को जेल भेजा गया तथा आरोपी अब्दुला को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 की शुरुआत हरियाणा के एकमात्र नोडल सेंटर मानव रचना में

फरिदाबाद, 8 दिसंबर 2025: भारत की सबसे बड़ी छात्र-चालित...

विजयपुरा में ग्रामीण छात्रों के लिए पढ़ाई का माहौल बेहतर कर रही है टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

विजयपुरा, 08 दिसंबर 2025: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने...

15 दिन में मोहना रोड पर डाली जा रही सीवर की लाइन का कार्य करें पूरा : मूलचंद शर्मा विधायक

बल्लभगढ़ ।विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा...