(Front News Today) अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है…कार्यक्रम से पहले पूरे अयोध्या को सजाने का काम किया जा रहा है…5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे उससे एक दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा… कारीगरों को दीये बनाने के जो ऑर्डर दिए गए थे वो पूरे हो गए हैं। इस भव्य कार्यक्रम में करीब 200 लोग शामिल होंगे… कार्यक्रम से जूड़ी जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं… पहले मेहमानों की लिस्ट सामने आई तो अब कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सामने आया है….पीले रंग का ये निमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मेहमानों को भेजा जा रहा है… भूमिपूजन कार्यक्रम के मेहमानों की सूची में कुछ नाम तय हो गए हैं। जिसमें अवधेशानंद सरस्वती, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, इकबाल अंसारी, मोहन भागवत, कल्याण सिंह और विनय कटियार का नाम शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 5 अगस्त को 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे… प्रधानमंत्री अयोध्या में दो घंटे से ज्यादा वक्त तक रहेंगे…फिर दोपहर 2 बजे अयोध्या से रवाना हो जाएंगे…. अयोध्या पहुंचने पर पीएम सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी रामलला का दर्शन करेंगे, जिसके बाद भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में मंच की व्यवस्था भी फाइनल कर दी गई है. सिर्फ 5 लोग ही मंच पर रहेंगे. पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंच पर मौजूद रहेंगे। अयोध्या में भूमिपूजन से 3 दिन पहले से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे हिंदू मान्यताओ के अनुसार जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले गौरी गणेश जी का पूजन होता है.. ये पूजा 3 तारीख को सुबह आठ बजे से शुरु होगी। राम जन्म भूमि परिसर मे ये पूजा होगी। 4 अगस्त को रामार्चन होगा…ये खास किस्म की पूजा होती है..इसे 11 पंडित पूजा करवाएंगे…पूजा सुबह 8 बजे शुरू होगी…4 अगस्त को अयोध्या के मंदिरों में राम चरित मानस का पाठ शुरू होगा..कुछ स्थानों पर भजन कीर्तन भी होंगे…इसके अलावा रात में दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा..रात 8 बजे सरयू के घाट पर लाखों दीप जलाए जाएंगे।