राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य एडवोकेट राजनीति प्रसाद के द्वारा जिला अध्यक्षों की मनोनयन की सूची आज जारी की गई है

0
243

(Front News Today) राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य एडवोकेट राजनीति प्रसाद के द्वारा जिला अध्यक्षों की मनोनयन की सूची आज जारी की गई है जिन लोगों का मनोनयन किया गया वह निम्न प्रकार है

जिला और अध्यक्ष के नाम
बगहा से अनिल उपाध्याय पूर्वी चंपारण से राकेश कुमार सिंह गोपालगंज से श्री चंद्रशेखर चौबे सिवान से श्री संजय कुमार यादव सरन छपरा से श्री उदित प्रसाद यादव वैशाली श्री राकेश कुमार मुजफ्फरपुर से श्री संतोष बसंत सीतामढ़ी से मोहम्मद नायर अंसारी शिवहर श्री रत्नेश कुमार झा मधुबनी श्री विनोद कुमार यादव दरभंगा डॉ सुभाष महतो समस्तीपुर से श्री ठाकुर विक्रम सिंह बेगूसराय मोहम्मद तबरेज आलम सुपौल श्री सुरेंद्र कुमार श्यामल मधेपुरा से श्री सदानंद यादव अररिया से श्री युक्ति नाथ झा उर्फ जयशंकर झा किशनगंज तलत नसीम पूर्णिया श्री सुमन कुमार कटिहार श्री शोभा कांत मिश्र भागलपुर श्री कपिल देव कुमार यादव बांका श्री सिकंदर यादव मुंगेर श्री सरोज कुमार खगड़िया श्री ओम प्रकाश अमर उर्फ दिनेश यादव लखीसराय हसनाथ अहमद खान शेखपुरा श्री सनोज कुमार रजक जमुई श्री उमाशंकर प्रसाद नालंदा श्री महेश यादव पटना श्री विजय कुमार दानापुर पटना से श्री नंदकिशोर शर्मा पटना सिटी श्री अरविंद कुमार दास बाढ़ से श्री राजीव कुमार पटना हाई कोर्ट पटना से श्री दिवाकर यादव भोजपुर से डॉक्टर अजय कुमार बक्सर श्री रामचंद्र मालाकार रोहतास श्री अरुण कुमार सिंह कैमूर श्री प्रकाश सिंह गोपाल जी औरंगाबाद श्री जयनंदन उर्फ जय सिंह यादव जहानाबाद श्री अवधेश कुमार अरवल श्रीराम उदय उपाध्याय गया श्री अवधेश प्रसाद नवादा श्री सुनील कुमार पंडित बेतिया श्री राजेश कुमार यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है पश्चिम चंपारण एवं सहरसा जिला को अध्यक्षों के मनोनयन को बाद में किया जाएगा अभी तत्काल यह दोनों जिला के जिला अध्यक्ष के पद रिक्त है

जिला अध्यक्षों के मनोनयन पर राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बधाई देते हुए कहा की उन्हें आशा है जिला अध्यक्षों के मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं वह कानूनी सलाह विनय में सहूलियत होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here