फिल्मों में याद रखना….

Date:

(Front News Today) सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज के लिए तैयार है… फैंस के लिए शुक्रवार का दिन इमोशन और प्यार से भरा होगा, जब सभी दिल बेचारा के जरिए एक बार फिर से सुशांत को बतौर हीरो स्क्रीन पर देखेंगे…सुशांत की ये फिल्म आज शाम 7.30 बजे से डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम करना शुरु कर देगी… सुशांत सिंह की इस आखिरी फिल्म को मुकेश छाबरा ने डायरेक्ट किया है…बतौर डायरेक्टर मुकेश छाबरा की ये पहली फिल्म है… मुकेश छाबरा ने फिल्म को लेकर न्यूज़ 24 से खास बातचीत भी की थी जिसमें उन्होंने हमारे साथ सुशांत की यादों को साझा किया था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी दोस्ती निभाते हुए मुकेश छाबड़ा से ये वादा किया था कि जब भी वह अपनी पहली फिल्म बनाएंगे सुशांत उसमें बतौर हीरो होंगे… सुशांत ने अपना वादा निभाया… लेकिन अफसोस…सुशांत एक महीने पहले अपनी मौत के पीछे एक बहुत बड़ा सवाल छोड़ चले गए… इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी नजर आएंगी…फिल्म में दोनों के बीच एक खूबसूरत लव एंगल दिखाने की कोशिश की गई है…दर्शक दोनों को पहली बार स्क्रीन पर देखने वाले हैं… दिल बेचारा 8 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन में थियेटर बंद होने के कारण फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका…उसके बाद इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोचा गया था….फाइनली अब दिल बेचारा को डिज़्नी हॉट स्टार पर रिलीज किया जा रहा है….सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही सुशांत के फैंस फिल्म को थिएटर में देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्यवश फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाएगी…सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म न सिर्फ भारत के दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी…बल्कि साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दर्शक भी इस फिल्म को देख सकेंगे… जब से सुशांत की आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा का एलान हुआ है तभी से पूरा बॉलीवुड सुशांत की फिल्म को प्रमोट कर रहा है और सभी को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे है…पहले टीजर, फिर ट्रेलर, उसके बाद फिल्म के गाने और अब उसकी रिलीज तक सभी सुशांत की आखिरी फिल्म को बेशुमार प्यार दे रहे है…पूरा बॉलीवुड आज सुशांत की आखिर फिल्म को हर दर्शक तक पहुंचाना चाहता है… सुशांत की इस फिल्म को केदारनाथ फिल्म में उनकी को स्टार रही सारा अली खान, उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड कृति सेनन, अभिनेता राजकुमार राव, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर, विद्युत जामवाल, मनीष पॉल और एकता कपूर जैसी तमाम फिल्मी हस्तियों ने फिल्म देखने की अपील की है… सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म सभी के लिए फ्री होगी…दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है और इस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने ये फैसला लिया है कि इस फिल्म को सुशांत की याद में हर किसी तक पहुंचाया जाए…जिसके पास सब्सक्रिप्शन हो या सब्सक्रिप्शन ना हो हर कोई आसानी से ये फिल्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकता है… इस तरह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म और उनकी सेट की आखिरी यादों को हम स्क्रीन देख पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...