साढ़ ग्याहरा लाख

0
92
Corona

(Front News Today) देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए… 24 घंटे में 45 हजार 720 केस सामने आये… जबकि 1129 मरीजों की जान चली गई… अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 38 हजार 635 पर पहुंच गया है…जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हजार 861 हो गई है… यूपी में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना अपने रफ्तार में है…यहां 24 घंटे में रिकॉर्ड 2 हजार 529 मामले सामने आए…जबकि 36 लोगों की मौत हो गई…यूपी में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार 588 हो गया है… जबकि कोरोना से अब तक 1 हजार 298 लोगों की जान जा चुकी है महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है… यहां 24 घंटे में 9 हजार 895 मामले सामने आए… जबकि 298 लोगों की मौत हो गई… राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 47 हजार 502 हो गया है… हालांकि 1 लाख 87 हजार 769 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का बढ़ना जारी है…पिछले 24 घंटे में 1 हजार 41 लोग कोरोना संक्रमित हुए…जबकि 26 लोगों की मौत हुई है….दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 27 हजार 364 हो गया है….यहां अबतक इस खतरनाक वायरस से 3 हजार 745 लोगों की जान चली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here