जन वितरण प्रणाली में धांधली और शिकायत करने पर धमकी

0
139
Front News Today

Front News Today/Rajesh Kumar: बिहार के सिवान जिला के अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला ग्राम पंचायत के ग्राम निखती कला निवासी श्री अमित कुमार सिंह ने गांव के कोटेदार श्री योगेंद्र राम के द्वारा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण में किए जा रहे धांधली और अनियमितता के विरुद्ध वरीय पदाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है तथा इसके अलावा आवेदन देकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है। श्री अमित कुमार सिंह ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर राशन किरासन प्रणाली के संबंध में संबंधित विभाग से सूचनाएं भी मांगा है जिसकी जानकारी होने के बाद कोटेदारश्री योगेंद्र राम द्वारा, जैसा कि श्री अमित कुमार सिंह का आरोप है, श्री अमित कुमार सिंह को धमकी दी जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि वह अपनी शिकायत वापस ले लेवें। अमित कुमार सिंह और उनका परिवार भय और सदमे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here